12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में किशोर की तालाब में डूबकर मौत, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा 

Bihar News: औरंगाबाद जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तालाब में नहाने गए किसान के 12 वर्षीय बेटे विभांशु की डूबकर मौत हो गई. दोस्तों के साथ गया था नहाने, लेकिन गहराई में फंस गया। परिजन बेहोश, गांव में मातम का माहौल है.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में चतरा गांव निवासी किसान हरिनाथ यादव का पुत्र विभांशु कुमार रविवार की शाम अपने चार दोस्तों संग घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित तालाब में नहाने गया था. पहले तो सब बच्चे खेलते-हंसते नहा रहे थे, लेकिन अचानक विभांशु तालाब के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया.

चीख-पुकार के बाद जुटे ग्रामीण

घटना के दौरान साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिस पर पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. बदहवास परिजन भी तालाब तक दौड़े चले आए. गहन खोज के बाद शव नहीं मिला तो डायल 112 और गोताखोरों को सूचना दी गई.

अस्पताल पहुंचते ही टूटी उम्मीद

डायल 112 और गोताखोरों के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने विभांशु का शव तालाब से निकाल लिया. परिजन उसे जिंदा समझकर तुरंत सदर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

गांव में पसरा मातम, मां बेसुध, बहन और भाई का रो-रोकर बुरा हाल

विभांशु दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका एक भाई और एक बहन है. पिता हरिनाथ यादव किसान हैं और गांव में ही खेती कर परिवार का गुजारा करते हैं. मां ममता देवी बेसुध हो गई हैं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है.

राजनीतिक प्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, मुआवज़े की मांग

घटना की सूचना पाकर राजद नेता व जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन, गुंजन यादव और दीपक कुमार सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवज़ा देने की मांग की.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना दुखद है. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले RJD के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी गर्मी, फेसबुक पर लिखा ‘हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!’

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel