10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन जिंदगी के तहत आयोजित होगा रक्तदान शिविर

मिशन जिंदगी के तहत जिला अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है

औरंगाबाद/अंबा. मिशन जिंदगी के तहत जिला अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा पत्र जारी कर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका समूह के जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है. अलग-अलग प्रखंड अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा तिथि भी निर्धारित की गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को रेफरल अस्पताल हसपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी तरह 13 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह, 20 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज, 15 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर, 29 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव, 13 दिसंबर को रेफरल अस्पताल कुटुंबा, 20 दिसंबर को रेफरल अस्पताल नवीनगर, 17 जनवरी 2026 को सदर अस्पताल औरंगाबाद, 31 जनवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण व 21 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर रक्तदान करें. इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मियों को व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. सबसे अधिक रक्तदान का संग्रह करने वाले संस्थान को पुरस्कृत भी किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel