13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के चकमें से पोल से टकरायी बाइक, कर्मचारी की मौत

दोस्त से मिलकर जा रहा था घर, दाउदनगर सिंचाई विभाग में था चतुर्थवर्गीय कर्मचारी

दोस्त से मिलकर जा रहा था घर, दाउदनगर सिंचाई विभाग में था चतुर्थवर्गीय कर्मचारी औरंगाबाद ग्रामीण. शहर से सटे जरमाखाप गांव स्थित नहर पर तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चकमे से एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गयी. इस घटना में 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव निवासी समरू यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है. घटना शनिवार की रात की है. जानकारी मिली कि विनोद यादव दाउदनगर स्थित सिंचाई विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर पदस्थापित था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनोद शनिवार की रात घर से बाइक से गंगटी गांव स्थित अपने दोस्त के घर गया था. कुछ पल दोस्त के साथ बीताने के बाद वह दोस्त को अपने गांव छोटकी बेला चलने को कहा, लेकिन उसके दोस्त ने मना कर दिया. इसके बाद वह अकेले अपने घर जाने लगा. इसी दौरान जरमाखाप गांव स्थित नहर पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चकमें से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी पोल से टकरा गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. थोड़ी देर में सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अधेड़ का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है. छोटा बेटा और एक बेटी की शादी करनी थी. परिजनों ने बताया कि मृतक दाउदनगर स्थित सिंचाई विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था. उसी की कमाई से घर चलता था. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, निखिल यादव, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है. डॉ रमेश यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. इस दुख की घड़ी में पूरा राजद परिवार मृतक के परिजनों के साथ खड़ा है. उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel