औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थाना क्षेत्र के चिल्हकी बिगहा के समीप बाइक सवार युवक ने मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है. घायल बाइक सवार युवक पूर्व सरपंच मिथिलेश राम का भतीजा है. घटना के बाद वहां काफी देर तक हंगामा भी हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से मामले को शांत कराया गया. परिजनों ने बताया कि राजू अंबा से बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. राजू कही क्रिकेट खेलने गया था. एक बार वह बाइक से कुछ दोस्तों को छोड़ दिया था. इसके बाद वह दोबारा लेने गया था. लौटने के दौरान चिल्हकी बिगहा के समीप औरंगाबाद से अंबा की ओर जा रही एंबुलेंस में सामने से टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. एंबुलेंस सदर अस्पताल से अंबा के परता बिगहा तरफ जा रही थी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस वालों ने युवक पर सख्ती जतायी. इसके बाद उसके बाइक की चाबी छीन ली. चाबी छीनने के बाद युवक ने कुछ लोगों को बुला लिया. इसके बाद एंबुलेंस चालक व अन्य लोगों के बहसबाजी शुरू हुई. जब मामला तूल पकड़ने लगा तो स्थानीय लोग वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

