19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में ससुराल के लिए निकले युवक का मिला शव, मौके से बाइक भी बरामद

औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले में ससुराल के लिए निकले युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के किसुनपुर-रघुनाथपुर रोड की है.

Bihar News/मनीष राज सिंघम: औरंगाबाद जिले में ससुराल के लिए निकले युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के किसुनपुर-रघुनाथपुर रोड की है. यहां सड़क किनारे कुटी केवाला बधार के खड़ से यह शव मिला है. युवक की पल्सर बाइक भी उसी खड़ में गिरी हुई थी.

कोई हत्या,तो कोई बता रहा दुर्घटना

शव की पहचान अरवल जिले के मेहंदिया थाना इलाके के उपध्या विगहा निवासी रामबाबू चन्द्रबंशी (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक रविवार रात लगभग दस बजे घर से ससुराल जाने के लिए निकला था. उधर मृतक के घर वालों को इसकी जानकारी मिलने के बाद तरह-तरह की बातें की जाने लगी. जितने लोग उतने तरह की बात कर रहे थे. कोई बाइक एक्सिडेंट तो कोई इसे हत्या बता रहा था.

पुलिस ने शुरू की पड़ताल

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एस आई पवन कुमार पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पुलिस ने कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष चन्द्रकांत मुन्ना, जिप प्रतिनिधि एकलाख खां, मुखिया गोपाल सिंह, पूर्व मुखिया राजकुमार छोटू , पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व जदयू नेता गुडु पासवान भी पहुंचे. इन लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने देखा शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीण जब कुटी बधार के रास्ते जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़ में बाइक गिरा हुआ है और गढ़े के पानी में शव पड़ा है. इसकी सूचना फैलते ही घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, अंचल कार्यालय ने शुरू किया काम

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel