Bihar Crime News: शनिवार की सुबह औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में नहर से एक लड़की का शव मिला. लड़की की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ हरकेश निवासी सोनाली कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है. पूरा मामला मौलाबाग स्थित पटना मेन कैनाल नहर का है. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि लड़की आखिर नहर में कैसे गिरी. शव मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
15 अगस्त को कोचिंग से नहीं पहुंची घर
इस दौरान एक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि लड़की 15 अगस्त के दिन डिहरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से झंडा फहराने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. जिससे वह डरकर भागने लगी. इस दौरान वह नहर में कैसे गिरी, यह किसी को नहीं पता. जब शाम तक लड़की अपने घर पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण और परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन, सोनाली का कुछ पता नहीं चल सका.
घूमने गए लोगों ने शव को तैरता देखा
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नहर की ओर घूमने गए लोगों ने लड़की का शव नहर में तैरते हुए देखा. इसके बाद फौरन ही पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार, पीएसआई भाषा पल्लवी और आदित्य कुमार मौलाबाग नहर पुल पर पहुंच गए. पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है. आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

