15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुटुंबा में आयोजित की गयी जन सुराज का बिहार बदलाव सभा

पूरब बाजार कुटुंबा के स्थित माधो भारती मठ के मैदान में जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा आयोजित की गयी

कुटुंबा. पूरब बाजार कुटुंबा के स्थित माधो भारती मठ के मैदान में जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा आयोजित की गयी. पार्टी नेता व्यास राम के नेतृत्व में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह महुआंव पंचायत के मुखिया बृजमोहन सिंह ने किया. संचालन कुटुंबा प्रखंड चुनाव प्रभारी अधिवक्ता रंजीत कुमार व कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. वक्ताओं ने कहा कि जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बनते ही बिहार से युवाओं का पलायन रुकेगा. सभी युवाओं को राज्य के अंदर ही रोजगार देने की व्यवस्था की जायेगी. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति सदस्य मो जमील, रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ शशिकांत कुमार गौतम आदि ने सभा को संबोधित किया. कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार व अपराधिक गतिविधि चरम सीमा पर है. दिसंबर 2025 में जन सुराज पार्टी की सरकार बनते ही युवाओं का पलायन बंद होगा. बिहार में ही 10 -15 हजार रुपए की रोजी रोजगार की गारंटी होगी. बुजुर्गों को 2000 प्रति माह पेंशन व महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. सभा को अभियान समिति के प्रखंड संयोजक पप्पू कुमार सिंह, कुटुंबा प्रखंड युवा अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, अमित कार्तिकेय, अशोक पटेल, तुफैल अंसारी, आदि ने भी संबोधित किया. कहा कि गरीबी हटाना, बेरोजगारी खत्म करना तथा आम आवाम को सम्मान जनक जीवन यापन का अधिकार देना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. गरीब, किसान, मजदूर, युवा बेरोजगार सभी महंगाई एवं भ्रष्टाचारी शासन व्यवस्था से ऊब चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel