8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो लूटकांड का हुआ खुलासा, लूट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस खंगाल रही अपराधियों का इतिहास, पैसे की कमी के कारण रंगा बिगहा के चिंटू कुमार ने दो साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम 27 जून को घिरसिंडी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे बंधक बना कर लूट था ऑटो व मोबाइल फोन

पुलिस खंगाल रही अपराधियों का इतिहास पैसे की कमी के कारण रंगा बिगहा के चिंटू कुमार ने दो साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम 27 जून को घिरसिंडी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे बंधक बना कर लूट था ऑटो व मोबाइल फोन औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर थाना क्षेत्र के घिरसिंडी रोड में ऑटो और मोबाइल लूटने वाले तीन अपराधियों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट का ऑटो भी बरामद कर लिया गया है. बुधवार को प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि इसी वर्ष 27 जून को नवीनगर थानाध्यक्ष को वादी ने आवेदन के माध्यम से सूचना दी कि उसके ऑटो को तीन व्यक्तियों द्वारा डेहरी (रोहतास) से घिरसिंडी (नवीनगर) के लिए बुकिंग किया गया था. इसी क्रम में उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा घिरसिंडी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे बंधक बनाते हुए ऑटो एवं मोबाईल फोन लूट लिया. 29 जून को इस मामले की प्राथमिकी नवीनगर थाने में कांड संख्या 208/25 के रूप में दर्ज की गयी. अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया. इस मामले में एसपी अंबरीश राहुल ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गयी. पांच अगस्त की रात उक्त लूटे गये मोबाईल फोन के साथ नवीनगर थाना क्षेत्र के रंगा बिगहा गांव निवासी शंभु यादव के 19 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. चिंटू की निशानदेही पर गांव के ही मनोज बैठा के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रजक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. लूटे गये ऑटो को ढिबरा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान छह जुलाई को बालूगंज–देव सड़क से बरामद की थी. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. चिंटू कुमार यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पैसे की कमी होने के कारण उसने अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर ऑटो लूटने की योजना बनाकर लूट की घटना का अंजाम दिया. लूटे गये ऑटो को बेचने के लिउ झारखंड जा रहा था. इसी क्रम में ढिबरा थाने की पुलिस द्वारा ऑटो को बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel