21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में चोरी की बाइक के साथ औरंगाबाद का युवक गिरफ्तार

बाइक चोरी की घटना से बिहार व झारखंड की पुलिस परेशान

बाइक चोरी की घटना से बिहार व झारखंड की पुलिस परेशान चोरी की बाइक से हो रही शराब की सप्लाई, पकड़ा जा रहा बाइक मालिक प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. बाइक चोरी की घटना से बिहार के औरंगाबाद ही नहीं, बल्कि बॉर्डर इलाके से सटे झारखंड के इलाके की भी पुलिस परेशान है. खासकर, शराब के धंधे में उपयोग हो रही चोरी की बाइक पुलिस के लिए एक अलग सी परेशानी पैदा कर रही है. चोरी की बाइक से शराब की ढुलाई हो रही है और पकड़ा जा रहा वह व्यक्ति, जिसके नाम पर बाइक रजिस्टर्ड है. झारखंड के छतरपुर थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ औरंगाबाद के एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आयुष कुमार उर्फ आयुष पाठक के रूप में हुई है. इसकी उम्र 28 वर्ष बतायी गयी है. उसके पास से काले रंग की बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार, कर्मदेव यादव नामक व्यक्ति की बाइक 31 अक्तूबर को छतरपुर थाना क्षेत्र के सराइडीह मोड़ के समीप से चोरी हो गयी थी. उक्त व्यक्ति मोड़ पर बाइक खड़ी कर सामान की खरीदारी करने निकला था. जब वापस लौटा, तो उसकी बाइक गायब थी. इसके बाद उसने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि बिहार से कुछ व्यक्ति झारखंड में आ रहे हैं और अलग-अलग जगहों से बाइक की चोरी कर बिहार में ही शराब का धंधा करने वाले लोगों को बेच रहे हैं. इसी क्रम में चोरी की बाइक के साथ आयुष को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को बताया कि तीन व्यक्तियों ने सराइडीह मोड़ के पास से बाइक की चोरी की थी. छापेमारी में छतरपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, जमादार राजीव कुमार,परमानंद पाल आदि शामिल थे. चोरी की बाइक से हो रहा शराब का धंधा वर्ष 2016 में बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन इस प्रतिबंध का असर जितना होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. चोरी-छिपे शराब की सप्लाई लगातार हो रही है. पीने वालों को घरों तक शराब पहुंचायी जा रही है. हर दिन शराबी और शराब के धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. वह भी एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में. एक तरफ औरंगाबाद की पुलिस, तो दूसरी तरफ औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. शराब की भट्ठियां ध्वस्त हो रही हैं. शहर से लेकर गांव-गांव तक शराब की खेप पहुंचायी जा रही है. बड़ी बात यह है कि इस धंधे में तेजी लाने के लिए चोरी की बाइक का उपयोग किया जा रहा है. अकेले औरंगाबाद जिले से शराबबंदी के बाद सैकड़ों बाइकों की चोरी हुई. कई बाइकें पकड़ी भी गयीं, लेकिन उसके बाद बाइक मालिक को परेशानी हुई. यूं कहे कि बाइक के रजिस्टर्ड मालिक थाने का चक्कर काट रहे हैं, जिन्होंने सनहा दर्ज करा दिया. उनके लिए राहत की बात रही. लेकिन जो टाल-मटोल करते रहे, वे पुलिस का चक्कर काट रहे हैं. बिहार के अलावे सीमावर्ती झारखंड के इलाके में भी बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel