10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : देव मेले में चार नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी

Aurangabad News:एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा छठ महापर्व, डीएम-एसपी ने बैठक के बाद देव मेला क्षेत्र का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद/देव. सूर्योपासना का महापर्व छठ के करीब आने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज होगा. दो अप्रैल को खरना की विधि संपन्न होगी. इसके बाद तीन अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. चार अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जायेगा. चैती छठ मेले को लेकर देव में आवश्यक तैयारी की जा रही है. यहां लाखों व्रति व श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान की सूर्य की उपासना करेंगे. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मेला में सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व एसपी अंबरीष राहुल द्वारा देव चैती छठ मेले के मद्देनजर देव प्रखंड के सभागार में सभी जिला स्तरीय व देव प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में उपस्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पिछली बार की तरह इस बार भी सभी चिह्नित स्थलों पर ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चापाकल की मरम्मत व पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया. देव आने वाले इन रास्तों पर जहां भी गड्ढे हो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाये. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था के बारे में देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर बड़ी गाड़ियों व छोटी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को देव सूर्यकुंड तालाब व देव मेला क्षेत्र में अग्निशमन की छोटी व बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने व महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

बताया गया कि कुल चार नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास व चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा. गोताखोर व लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक के बाद जिलाधिकारी द्वारा देव प्रखंड स्थित सूर्यकुंड तालाब का स्थल निरीक्षण किया गया व संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उपविकास आयुक्त अभ्येद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतान सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, सीडीपीओ-टू अमित कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीएओ कृष्णा चौधरी, नगर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, बिहार विधान परिषद सभापति प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि रत्नाकर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, एसआइ सूरज कुमार, एसआइ नीतू कुमारी, एसआइ राहुल कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel