10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : युगल यादव के हड्डी अवशेष का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

Aurangabad News : मुख्य आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से की मांग

मदनपुर. गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव हत्याकांड के सफल उद्भेदन के बाद परिजनों ने 16 दिन दिन बाद युगल यादव के बरामद हड्डी अवशेष का अंतिम संस्कार शनिवार को गांव में निर्मित शमशान घाट पर किया. मृतक के पुत्र दीपक यादव ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. लोगों ने इस घटना को जघन्य बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित तांत्रिक रामशीष रिकियासन को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलायी जाये. ताकि दोबारा इस तरह की घटना किसी और के साथ न हो. हालांकि, घटना के सफल उद्भेदन को लेकर लोगों ने सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव की हत्या 13 मार्च यानी होलिका दहन के दिन तंत्र मंत्र के चक्कर में पूर्णाडीह टोले मांझी टोला पक्का पर निवासी रामशीष रिकियासन एवं अन्य पांच लोगों द्वारा गला काटकर कर दी गयी गयी. अगजा में मिले हड्डी अवशेष, चप्पल व खून के धब्बे के सहारे पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं ट्रैकर डॉग के माध्यम से इस घटना का सफल उद्भेदन किया और घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है. मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द मुख्य आरोपित रामशीष रिकियासन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद मृतक के घर मातम का माहौल है. पत्नी केशरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. इस दौरान मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, सरपंच सूरज कुमार, राजद के युवा नेता राजू सिद्धि यादव, कुलेन्द्र यादव, अवधेश यादव, सरोज दास, ग्रामीण रामसूचित यादव, जगदीश यादव, रामचंद्र यादव, विनय कुमार, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel