10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : यूट्यूबर को सीने में मारी गोली, मौत

Aurangabad News:औरंगाबाद जाने के क्रम में अपराधियों ने रास्ते में रोका, बातचीत करने के बाद दिया घटना को अंजाम, शहर के निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता था रंजीत

औरंगाबाद/कुटुंबा.

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को बाइक सवार यूट्यूबर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा-मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के समीप की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही जमुआ गांव निवासी रामजनम पासवान के 38 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान के रूप में की गयी है. रंजीत औरंगाबाद शहर के एक क्लिनिक में कंपाउंडर के तौर पर काम करता था. साथ ही वह एक यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करता था. बुधवार की सुबह 8:30 बजे घर से नाश्ता कर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था. इसी क्रम में नौ बजे जैसे ही वह कंठी बिगहा पहुंचा. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठै अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद सड़क किनारे बने एक पुलिया पर बैठकर अपराधियों ने उसके साथ बातचीत की. कुछ देर तक उसके साथ बातचीत करने के बाद अपराधियों ने उसके सीने में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते के साथ ही घटना स्थल पर रंजीत की मौत हो गयी. आसपास खेतों में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, तब तक अपराधी बाइक पर सवार होकर नहर के रास्ते से हरिहरगंज की ओर फरार हो गये. घटनास्थल पर ही रंजीत की बाइक पड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो अपराधी भी बाइक से वहां पहुंचे थे.

इधर, घटना की भनक लगते ही थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, एसआइ कुदंन कुमार, रविशंकर कुमार आदि पुलिस के दर्जनों जवान घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल से 7.6 एमएम का एक खोखा, मृत युवक की बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाये जाने की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया.

तीन घंटे तीन घटनास्थल पर पड़ा रहा शव ,बिलखते रहे परिजन

घटना के बाद लगभग तीन से चार घंटे तक शव उसी जगह घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. हालंकि, सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व सिमरा थानाध्यक्ष आकाश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चंद्रप्रकाश आदि अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर पकड़े जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन

घटनास्थल से शव को पिकअप में उठाकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान संडा में आक्रोशित लोगों ने शव को पिकअप से उतार कर नीचे रख दिया और एनएच 139 पथ को जाम कर दिया. इसकी वजह से काफी दूरी तक सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर, ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे. प्रशासनिक पहल और काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद एनएच 139 पर आवागमन बहाल किया गया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

पहले भी मिली थी धमकी

जानकारी के अनुसार मृतक आरटीआई कार्यकर्ता भी था. आसपास के विकास कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार के मामलों को यूट्यूब चैनल के माध्यम से वह उजागर करता था. यह भी जानकारी मिली कि कई मामलों में आरटीआई के माध्यम से सूचना मांग कर योजनाओं की लूट खसोट की पोल खोलता था. पिछले वर्ष हीं उसने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला था. उसके द्वारा मुखिया का पुतला दहन करने की भी बात सामने आयी थी. इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर मुखर होकर आवाज बुलंद करता था. कुछ लोग इसी बात से नाराज चल रहे थे तथा पहले भी उसे जान मारने की धमकी भी दिया था.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.मृतक की पत्नी बबीता, बेटा आयूष बेटी सृष्टि तथा साक्षी दो बेटियां रोते-रोते बेसुध हो जा रही है.

घर से दो किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना

जिस स्थल पर घटना हुई, उक्त स्थल की दूरी मृतक के गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. प्रतिदिन वह उक्त रास्ते से होकर ही औरंगाबाद जाता था. उसे क्या पता था कि अपराधी दिनदहाड़े गोली मारकर उसकी हत्या कर देंगे.

मोबाइल से खुलेगा हत्या का राज

पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकती है. पुलिस मृतक के बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है. ताकि यह पता लगाया जा सके की अंतिम क्षण में किसके साथ उसकी बातचीत हुई थी.

बोले एसडीपीओ- जल्द होगा मामले का उद्भेदन

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे.

मुख्यालय में भी हुआ प्रदर्शन

यूटूबर की हत्या के विरोध में कुछ लोगों ने जिला मुख्यालय के रमेश चौक पर प्रदर्शन कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel