गोह.
गोह थाना क्षेत्र के दरधा गांव के समीप सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे लगभग तीन घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दरधा गांव निवासी शिव नंदन यादव की पत्नी चिंता देवी (50) सोमवार की शाम बब्लू सिंह के मकान के समीप से गोइठा (उपला) लेकर आ रही थीं. गोईठा लेकर जैसे ही अपने घर के तरफ बढ़ी, कि गोह की तरफ से एक तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया, जिससे चिंता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिंता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान चिंता देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे लगभग तीन घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहा. गोह थाना के एसआई पूजा कुमारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाया-बुझाया, तब जाकर लोग माने और शांत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

