अंबा. कुटुंबा प्रखंड अतर्गत जगदीशपुर पंचायत के 24 वर्षीय युवा विश्वजीत मेडिकल के क्षेत्र में कार्य करने के बावजूद अपनी रचनाओं से साहित्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर विश्वजीत नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में नर्सिंग के क्षेत्र में कार्य करते हैं. विश्वजीत के पिता कुश कुमार सिंह किसान व मां पुष्पा देवी गृहिणी हैं. गांव में सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विश्वजीत ने कैंब्रिज क्लासेज अंबा से इंटर साइंस की तैयारी की. इसके बाद गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर कार्य कर रहा हैं. गांव के सरकारी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विश्वजीत ने अपनी छोटी सी उम्र में अपना विचार आपका चुनाव पुस्तक का प्रकाशन कराने में सफलता हासिल की है. अपनी इस पुस्तक में 65 रचनाओं का संकलन किया है. दो वर्ष पहले 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने 48 रचनाओं का संकलन कर भावना नामक पुस्तक का प्रकाशन कराया था. ऑनलाइन के माध्यम से उक्त पुस्तक के बिक्री होने पर प्रकाशक द्वारा विश्वजीत को तकरीबन छह हजार रुपये दिये गये थे. विश्वजीत ने अपनी इस पुस्तक से लोगों को जीवन संबंधी कई सीख देने का प्रयास किया है. विश्वजीत के इस प्रयास से गांव एवं आसपास के लोगों में हर्ष है. लोगों ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा साहित्य एवं अपनी सभ्यता संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे समय में विश्वजीत ने साहित्यिक क्षेत्र में रुचि दिखाकर बेहतर कार्य किया है. मात्र 24 वर्ष की उम्र में दूसरी पुस्तक के प्रकाशन पर साहित्य प्रेमी एवं बुद्धिजीवियों ने हर्ष जताया है. हर्ष जताने वालों में साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ हेरम्ब मिश्रा, महिला महाविद्यालय मुडिला के प्रो विश्वनाथ पांडेय, जनता महाविद्यालय लभरी परसांवा के प्रो नारेंद्र कुमार पांडेय आदि का नाम शामिल है. बुद्धिजीवियों ने कहा कि ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

