28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : विष्णु धाम मंदिर के गर्भगृह का होगा जीर्णोद्धार

Aurangabad News: डीएम ने गर्भगृह जीर्णोद्धार व सड़क निर्माण कराने का दिया भरोसा, लोगों में हर्ष

औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के जम्होर स्थित विष्णु धाम जल्द नए स्वरूप में दिखेगा. वर्षों से उपेक्षित यह पौराणिक स्थल अब प्रशासनिक संजीवनी से संवरने जा रहा है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा मंदिर के गर्भगृह के जीर्णोद्धार तथा जीवन बिगहा होते हुए विष्णु धाम तक सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिया गया है. जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद मंदिर समिति के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी. गर्भगृह के जीर्णोद्धार और सड़क निर्माण की दिशा में उठाये जा रहे कदम से विष्णु धाम विकास की ओर अब अग्रसर है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यह प्राचीन स्थल अपनी नयी चमक के साथ न केवल श्रद्धालुओं बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन जायेगा. डीएम श्रीकांत शास्त्री विष्णु धाम क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की मांगों पर विचार करते हुए मंदिर की ऐतिहासिकता, आस्था और संभावनाओं को देखते हुए गर्भगृह के जीर्णोद्धार का कार्य कराने का भरोसा दिया. साथ ही मंदिर परिसर में विशेष पत्थर का उपयोग और हाई मास्क लाइट की स्थापना की भी घोषणा की. स्थानीय लोगों और मंदिर समिति द्वारा लंबे समय से विष्णु धाम के विकास की मांग की जा रही है. मुख्य रूप से गर्भगृह का जीर्णोद्धार, मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण तथा परिसर में विशेष पत्थर लगाने सहित अन्य कार्य कराने की जरूरत महसूस की जा रही थी. इसे देखते हुए डीएम ने उक्त कार्य कराने का आश्वासन दिया है.

आस्था का प्रतीक है विष्णु धाम

जम्होर का यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र तो है ही, साथ ही यह धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है. कहा जाता है कि यह स्थल पौराणिक धार्मिक गतिविधियों का साक्षी रहा है. यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुनपुन-बटाने नदी के संगम तट पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं.

सड़क निर्माण से आसान होगी पहुंच

जीवन बिगहा से विष्णु धाम तक जाने वाली सड़क की हालत अभी बेहद खराब है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में असुविधा होती है. अब इस सड़क के निर्माण से विष्णु धाम की पहुंच आसान हो जायेगी और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. यह विकास न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा.

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

मंदिर समिति के शिष्टमंडल ने हाल ही में पर्यटन विभाग के सचिव से भी मुलाकात कर विष्णु धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह स्थल धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिपूर्ण है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है. साथ ही इस स्थल का पौराणिक व धार्मिक महत्व है. यदि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाती है, तो यह क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भी समृद्ध हो सकता है. संगम स्थल पर घाट निर्माण होने से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel