मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सिजुआही गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पर पुल नहीं बनाने से आवागमन को लेकर हो रही परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने नहर के पास प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान नहर के पक्कीकरण के काम को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में ग्रामीण नहर पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि सिजुआही गांव के समीप नहर पर पुल बनाने के लिए कई बार सिचाई विभाग के पदाधिकारियों को कहा गया. सिंचाई विभाग ने पुल निर्माण का आश्वासन भी दिया,लेकिन अब तक नहर पर पुल का निर्माण करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. नहर पर पुल नहीं बनाने से सिजुआही, जमुनिया, चिलमी सहित कई गांवों के लोगो को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नहर पर पुल का निर्माण सिंचाई विभाग नहीं कराता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में राजेंद्र यादव, सुखदेव यादव, अर्जुन यादव, सत्यनारायण यादव, गिरिजा मोहन यादव, अनिल कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

