औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव स्थित पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान नेहुटी गांव निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता के सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व विनोद प्रसाद गुप्ता के पांच वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में की गयी. दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, दोनों मासूम बच्चे गांव से दक्षिण दिशा की ओर पानी टंकी स्थित पोखर के पास खेल रहे थे. अचानक किसी तरह प्रिंस का पैर फिसल गया और पोखर में गिर गया. पोखर में पानी अधिक होने के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा. प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार ने भी पोखर में छलांग लगा दी. पानी अधिक होने की वजह से दोनों डूब कर लापता हो गये. काफी देर तक जब दोनों मासूम घर नहीं पहुंचे, तो घर के कुछ सदस्य खोजबीन करने लगे. खोजते-खोजते पोखर की तरफ पहुंचे, तो प्रिंस का शव उतराते हुए दिखा. इसके बाद शोरगुल मचाकर घटना की सूचना ग्रामीणों व अन्य परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन व ग्रामीण पहुंचे. वहीं, तालाब में उतरकर प्रिंस के शव को बाहर निकाला. आशंका को देखते हुए राजकुमार के शव की खोजबीन करने लगे. कुछ देर बाद उसी पोखर से ही राजकुमार का शव मिला. हालांकि, दोनों को जिंदा समझकर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता, नौगढ़ मुखिया पंकज यादव सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि दोनों मृतकों का परिवार काफी गरीब है. इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ हूं. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलनेवाली मुआवजा दिलाने की बात कही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोखर में डूबने से दो मासूम की मौत हुई है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है