अंबा.
कुटुंबा थाना कि पुलिस ने जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान की हत्या मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई घटना के 24 घंटे के अंदर की है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें थाना क्षेत्र के ही जमुआ गांव निवासी चिंटू कुमार सिंह व चिक्कू कुमार सिंह शामिल है. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को संडा मटपा पथ के कंठी बिगहा गांव समीप बाइक सवार अपराधियों ने जमुआ गांव निवासी यूट्यूबर रंजीत पासवान की बाइक रुकवा कर उसे गोली मार दिया था. घटना के बाद मृतक की मां विमला कुंवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें पैक्स अध्यक्ष पति विनय सिंह के साथ सिंटू कुमार सिंह व चिक्कू कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया था. मामले में एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर वैज्ञानिक अनुसंधान, ह्यूमन इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा आसूचना संकलन के आधार पर उक्त दोनों आरोपितो को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपित फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

