दाउदनगर.
ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से औरंगाबाद के दानी बिगहा बस स्टैंड में पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की मूर्ति स्थापित करने का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड में पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की मूर्ति स्थापना के लिए जिला परिषद औरंगाबाद द्वारा प्रस्ताव पारित कर जिला पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी औरंगाबाद को सूचना दी गयी, लेकिन आज तक उक्त स्थान पर मूर्ति स्थापित करने का आदेश उक्त समिति द्वारा नहीं दिया गया है, जबकि शहर में अनेक महानुभावों की मूर्ति संकल्प संख्या 730 दिनांक 30 अप्रैल 2007 के बाद उक्त समिति से आदेश लेकर लगाई गई है.सरकार अन्य महानुभावों की तरह पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की मूर्ति स्थापित कब तक स्थापित करने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मंत्री द्वारा दिये गये जवाब में कहा गया है कि दिवंगत महानुभावों की प्रतिमा स्थापना के लिए अनुशंसा देने के लिए विभाग की संकल्प संख्या 730 दिनांक 30 अप्रैल 2007 द्वारा राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय अंतर्विभागीय समिति एवं जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में स्थल चयन समिति गठित है. स्थल चयन समिति से अनुशंसा प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाती है. पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की प्रतिमा प्रश्नगत स्थल पर स्थापित किये जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव संप्रति सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है