अंबा.
अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौत गांव में दरवाजे पर खड़ी शिक्षिका की कार को कुछ लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिया. घटना बुधवार आधी रात की बतायी जा रही है. कार चंदौत गांव के ही राजीव रंजन की पत्नी शिक्षिका दिव्या रश्मि की है. शिक्षिका कुटुंबा प्रखंड के ही मिडिल स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. रात में आग की लपटे देख गांव के कुछ लोगों ने हल्ला मचाया, तो शिक्षिका के परिजन व गांव के अन्य लोग दौड़े और किसी तरह आग को बुझाया. हालांकि, आग पर काबू पाने से पहले ही कार का अधिकांश भाग जलकर नष्ट हो गया. रात में ही इसकी जानकारी डायल 112 को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस संबंध में शिक्षिका ने अंबा थाना के पुलिस को आवेदन देने की बात बतायी है. उन्होंने आवेदन में गांव के ही दो लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. शिक्षिका दिव्य रश्मि ने गांव के गोपाल मिश्र व उनके पुत्र विनय मिश्रा पर कार में आग लगाने का आरोप लगाया है. रात में करीब 12 बजे आग लगने की हल्ला सुनकर जब उनके पति राजीव रंजन बाहर निकले, तो देखे कि कार से आग की लपटे उठ रही है. उन्होंने बताया कि कार के पास में ही दोनों व्यक्ति बैठे थे. दरवाजा खोलते ही दोनों भागने लगे. घटनास्थल के समीप माचिस का डब्बा व अभियुक्त के आधा जला हुआ गमछा बरामद होने की बात बतायी है. शिक्षिका ने बताया कि पहले भी उनके घर से जमीन विवाद चल रहा है, जिससे संबंधित मामला अंबा थाने में दर्ज है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की हकीकत की जा रही है. जांच उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

