औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के जम्होर स्थित विष्णु धाम महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ सूफी गायिका ममता जोशी ने समां बांध दिया. महोत्सव के दूसरे दिन सुबह में भगवान विष्णु एवं अन्य देवी-देवताओं की षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा नौ कुंडीय हवन किया गया. हवन में सैकड़ों ग्रामीणों ने आहुति दी और अपने परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. हवन के उपरांत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. आंखों की जांच कराने वाले कई लोगों को चश्मे भी वितरित किए गए. इस पहल से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला, क्योंकि उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच और उचित परामर्श निशुल्क उपलब्ध हुआ. इसके बाद मंच पर स्थानीय से लेकर बाहरी कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया. कलाकारों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. सूफी गायिका ममता जोशी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. लोगों की मांग पर भी उन्होंने कई गाने गाये. इस मौके विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, कुंदन कुमार, सुजीत कुमार सिंह, पवन कुमार मुन्ना और न्यास समिति के सचिव उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सभी अतिथियों ने विष्णु धाम महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति की सराहना की और इसे समाज को जोड़ने वाला बताया.
स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु धाम महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की. सांस्कृतिक संध्या में रामप्रसाद सिन्हा विद्यालय, सिरिस के विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापक मृत्युंजय शर्मा एवं उद्घोषक नरेश शर्मा के नेतृत्व में भाव नृत्य और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. इसके साथ ही बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी. कजरी गीत को सभी ने खूब सराहा. स्थानीय कलाकार रामश्लोक विश्वकर्मा ने अपनी आवाज़ में लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन जीत लिया. इसके अलावा निखिल डांस क्लासेस के छोटे-छोटे बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

