दाउदनगऱ दाउदनगर अनुमंडल का 34वां स्थापना दिवस अनुमंडल प्रशासन व व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया. अनुमंडल कार्यालय को भव्य व आकर्षक तरीके से लाइटिंग करते हुए सजावट की गयी. रंगोली बनाया गया. शाम होते ही दीपोत्सव मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ चौक को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया. शहर के लखन मोड़, मुख्य बाजार, कसेरा टोली रोड समेत अन्य स्थानों पर तोरण द्वार बनाये गये थे. मुख्य समारोह सोमवार की रात अनुमंडल कार्यालय मैदान में हुआ. यहां भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजित किया गया. भजन संध्या का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, पूर्व सांसद महाबली सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, नगर पर्षद की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और 34 पौंड का केक काटकर किया. मौके पर जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव, राधेश्याम सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता आदि उपस्थित थे.अतिथियों का स्वागत एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बुके देकर किया. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना अजीज ने किया.उच्च माध्यमिक विद्यालय महावर की छात्रा प्रिया और प्रियंका ने डीएम और एसपी को उनकी तस्वीर का स्क्रैच प्रदान किया. इससे पहले डीएम, एसपी समेत अन्य अतिथियों ने दाउदनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री रामविलास सिंह के विधिक संघ परिसर के पास स्थित स्मारक पर माल्यार्पण किया.
बेहतर काम करने वाले किये गये पुरस्कृत
इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए कई लोगों को सम्मानित किया गया. गेट की परीक्षा में बेहतर रैंक लाने वाले कुणाल, इंटर परीक्षा में तीसरा स्थान लाने वाले आयुष, सड़क सुरक्षा रोकथाम समिति से जुड़े पुष्कर अग्रवाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती के अलावा शांति समिति के सदस्यों समेत अन्य को सम्मानित किया गया. स्थानीय कलाकार संजय रॉक यादव, मुस्कान मयंक, प्रताप रंजन तिवारी, अलाउद्दीन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. उद्घाटन के बाद देश की विख्यात भजन गायिका तृप्ति शाक्या द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप शाक्य ने गणेश वंदना से की.तृप्ति शाक्या ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन
तृप्ति शाक्या ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर है, सत्यम शिवम सुंदरम से की. इसके बाद उन्होंने देवी गीत जगदंबा घर में दियरा बार अइली हे…, लेके मां के चुनरिया आ गईली प्रस्तुति दी. उनके द्वारा प्रस्तुत कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना— पर उपस्थित श्रद्धालु झुमने लगे. छठ गीतों की प्रस्तुति उनके द्वारा दी गई. देर रात तक भजन व भक्ति गीतों की प्रस्तुति होते रही. कानपुर के कलाकारों द्वारा भक्ति झांकी की प्रस्तुति दी. शिव तांडव व श्रीराम दरबार पर झांकी की प्रस्तुति दी गयी.कार्यक्रम को सफल बनाने में निभायी सक्रिय भूमिका
व्यवसायिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, सचिव बलराम प्रसाद, मीडिया प्रभारी रवि पांडेय, अनील आनंद, विभूति नारायण, विनोद कुमार, रंगेश कुमार गौतम, जीपु गुप्ता, संजय कुमार, अरुण कुमार यादव, विधिक संघ दाउदनगर अध्यक्ष निरंजन कुमार, पूर्व अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, अधिवक्ता राजू कुमार आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम समेत अन्य बीडीओ, किसान सलाहकार आलोक कुमार टंडन आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर श्रीकृष्ण सिंह स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार, युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल, वार्ड पार्षद सीमन कुमारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने बताया कि संघ के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष धूमधाम से अनुमंडल स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

