17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : बारुण व रफीगंज बीएओ से शो-कॉज

Aurangabad News :मूंग बीज बांटने में रुचि नहीं लेने पर डीएम ने बैठक में उठाया कदम

औरंगाबाद शहर.

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कृषि विभाग के बारे चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अन्तर्गत 2381 यंत्रों के क्रय हेतु लक्ष्य प्राप्त है जिसमें कुल 469.20 लाख रुपये निहीत है. इसके आलोक में अभी कुल 1258 कृषि यंत्रों का क्रय कर ली गयी जिसमें कुल 338.86 लाख रुपये खर्च कर लिया गया है. शेष राशि का स्वीकृति पत्र निर्गत है, जिसे 20 मार्च तक उपलब्धि कर ली जायेगी. गरमा मौसम में विभाग के स्तर से बीज वितरण किया जा रहा है. समीक्षा में पाया गया कि बारूण एवं रफीगंज प्रखंड अंतर्गत मूंग बीज वितरण में संतोषप्रद उपलब्धि नहीं होने के कारण बारूण एवं रफीगंज कृषि प्रखंड पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजनान्तर्गत एनपीसीआई ईकेवाईसी एवं अन्य चलाई जा रही सभी योजनाओं का यथाशीघ्र कार्य कराना सुनिश्चित करे. यदि कोई कृषि समन्वयक एंव किसान सलाहाकार द्वारा ससमय कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसको तुरन्त कार्रवाई के लिए संचिका उपस्थापित करें. जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, भूमि सरंक्षण से पृच्छा के क्रम में पक्का चेक डैम, अमृत सरोवर एवं अन्य योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया. पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्सय पदाधिकारी, सहायक निदेशक (उद्यान) आदि सभी पर्दाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों का प्रचार-प्रसार कर सही किसानों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि आप अपना पीपीटी विस्तृत रूप से तैयार कर कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दें. साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. इसलिए यथाशीघ्र लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel