गोह. गोह थाना क्षेत्र के कैथी नहर के समीप स्थित यात्री शेड में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो घुस गयी. इस घटना में उक्त वाहन के चालक की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे की है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी हरिवंश राम के 47 वर्षीय पुत्र बिनोद राम के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले गयी. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में महिला को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. जख्मी महिला पूनम देवी नासरीगंज थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव निवासी हरेंद्र तिवारी की पत्नी है. बड़ी बात यह है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त यात्री शेड में कोई भी व्यक्ति नहीं था अन्यथा बड़ी घटना होती.
शादी में शामिल होकर लौट रही थी महिला
मलहद निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंटू शर्मा ने बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव निवासी हरेंद्र तिवारी की पत्नी पूनम देवी नौ मई को अपने मामा कृष्णनंदन शर्मा के घर मलहद गांव में शादी समारोह में शामिल होने आयी थीं. उनकी पुत्री की शादी 10 मई को थी. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार को पूनम देवी चालक विनोद राम के साथ स्कॉर्पियो से लौट रही थीं.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पूनम देवी ने बताया कि चालक स्कॉर्पियो को बहुत तेज गति से चला रहा था. उन्होंने बार-बार गाड़ी की रफ्तार कम करने को कहा, लेकिन चालक नहीं माना. जैसे ही वाहन कैथी नहर मोड़ के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर यात्री शेड में घुस गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री शेड की छत उखड़कर वाहन पर गिर गयी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.मलबे में दबी वाहन को जेसीबी ने निकाला
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि पहले ट्रैक्टर की मदद से मलबे में दबे वाहन को निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद जेसीबी मंगाकर मलबा हटाया गया और स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया. इधर, एसआई रविंद्र कुमार और रंजीत कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है