22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : झांकी में स्कूली बच्चों ने दिया समरसता व सनातन का संदेश

Aurangabad News:कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय अंबे महोत्सव का हुआ आगाज

विश्वनाथ पांडेय, अंबा

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में व जिला प्रशासन के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय अंबा में आयोजित दो दिवसीय अंबे महोत्सव का आगाज मंगलवार को मां सतबहिनी के पूजन एवं कलश यात्रा के साथ हो गया. झांकी के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया. प्रखंड प्रशासन की देखरेख में आयोजित महोत्सव में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व बच्चों ने अहम भूमिका निभायी. सीओ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में शिक्षक सुनील मिश्रा व उज्जवल रंजन की देखरेख में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. आचार्य द्वारा मां सतबहिनी मंदिर में विधिवत पूजन कराया गया. शोभायात्रा अंबा के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए हरदात्ता स्थित बटाने नदी घाट पहुंची. विधिवत पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं ने जलभरी की और फिर मंदिर परिसर में पहुंचकर उसे स्थापित किया. शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय व धर्मेंद्र पांडेय की देखरेख में यात्रा के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. इसके साथ ही प्रखंड प्रशासन एवं महोत्सव से जुड़े लोगों के प्रयास से आवागमन बहाल रखा गया. कलश यात्रा में प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चन्द्र प्रकाश, बीपीआरओ हरेंद्र कुमार, शिक्षक अमित मालाकार, शिक्षक संतोष सिंह, विनय गुप्ता, नरेंद्र कुमार नंद, शिवशंकर पांडेय, अमित मलाकार आदि ने भाग लिया.

संत जेवियर्स के बच्चों ने अंबे शक्ति दर्शन की दिखायी झलक

संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झांकी के माध्यम से अंबे शक्ति दर्शन की झलक दिखायी. विद्यालय के शैक्षिक समन्वयक आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक प्रेम सिंह, उज्जवल वर्मा व सुधांशु रंजन द्वारा झांकी को बेहतर रूप दिया गया. इस दौरान विद्यालय की छात्रा आंचल कुमारी, सोनम कुमारी, फैंसी, आंशिका, थैंसी, श्रद्धा व श्वेता मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में दिखी. वहीं, प्राची कुमारी व प्रज्ञा ने महादेव पार्वती के रूप में प्रदर्शन किया. स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप, सिमरन, कृष, सुब्रत, प्रेमचंद, रवि, प्रत्यूष आदि अघोरी के रूप में दिखे. झांकी के माध्यम से बच्चों ने मां दुर्गा की महिमा का संदेश दिया.

मिडिल स्कूल रतिखाप के बच्चों ने कुंभ मेले से संबंधित प्रस्तुत की झांकी

मिडिल स्कूल रतिखाप के बच्चों ने शोभा यात्रा के दौरान झांकी प्रस्तुत कर कुंभ मेला का चित्रण किया. विद्यालय की शिक्षिका दिव्य रश्मि के नेतृत्व में विद्यालय की छात्रा सुहानी, स्वीटी, प्रीति, श्वेता, प्रियांशु, सृष्टि, लवली, छात्र छोटू, प्रिंस, सुमित, सूरज, नीरज, अमित व मनीष ने कुंभ मेला स्नान करने को लेकर लोगों की श्रद्धा व भीड़ में हो रही तरह-तरह की परेशानी को दिखाने का प्रयास किया. बच्चों ने यह भी दिखाने का प्रयास किया कि मेला बाजार में अधिक भीड़ हो जाने पर हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. सावधानी नहीं बरतने से भीड़ में जान माल का नुकसान हो सकता है.

दधपा स्कूल के बच्चों ने छठ पर्व पर दी खूबसूरत प्रस्तुति

मिडिल स्कूल दधपा के बच्चों ने छठ पर आधारित बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी. विद्यालय की छात्रा शालू कुमारी छठी मैया के रूप में दिखी तो छात्र प्रणव रंजन सूर्य देव के रूप में. छात्रा रवीना, अनामिका, कोमल, प्रिया, प्रियांशु, शिवानी, खुशबू, कुमकुम, छात्र वैभव, मनीष, आयुष आदि बच्चे छठ व्रती के रूप में अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी. उनकी प्रस्तुति में छठ गीत से वातावरण गूंज उठा.

कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा के बच्चों ने होली में एकता का दिया संदेश

मिडिल स्कूल के बच्चों ने झांकी के माध्यम से होली में एकता का संदेश दिया इस दौरान छोटे बच्चे होली के गेटप में दिखे तो दूसरी ओर किसानों को पालनहार के रूप में प्रदर्शित किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को लोगों ने सराहना की. इसी तरह अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी खूबसूरत झांकी प्रस्तुत की. मिडिल स्कूल चिल्हकी अंबा के बच्चों ने झांकी के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.

संत जेवियर्स स्कूल का झांकी रहा टॉपर

झांकी का मूल्यांकन करने को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी दी गयी थी. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्णायक मंडल से प्राप्त निर्णय के अनुसार संत जेवियर्स स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकी पहले स्थान पर रहा. इसी तरह मध्य विद्यालय दधपा व चिल्हकी अंबा के बच्चे झांकी में दूसरे स्थान पर रहे. कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा एवं मिडिल स्कूल रतिखाप के बच्चों को झांकी के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया.

रौशन व शुभम क्विज में रहे अव्वल

क्विज सीनियर वर्ग में कैंब्रिज क्लासेस का छात्र रौशन राज व जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय भरौंधा का छात्र शुभम कुमार अव्वल रहे. सीनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रिसियप की छात्रा शिल्पी कुमारी व प्लस टू उच्च विद्यालय कुटुंबा का छात्र ऋषभ कुमार तथा जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय राजपरसा का छात्र निकांत कुमार व बाल विकास विद्यालय का सिद्धार्थ कुमार क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. पेंटिंग सीनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद की छात्रा ज्योति कुमारी, महिला महाविद्यालय मुडिला अंबा की छात्रा आयुषी कुमारी व संत जेवियर्स हाई स्कूल अंबा की अनामिका कुमारी तथा जूनियर वर्ग में मिडिल स्कूल रतीखाप का छात्र अंकित राज, कैंब्रिज क्लासेस की छात्रा श्रुति पाठक, आदित्य पब्लिक स्कूल की शोभा कुमारी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. निबंध वरीय वर्ग में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा मेघा सिंह, उच्च विद्यालय दधपा के कुशाग्र कुमार व विवेकानंद पब्लिक स्कूल के अंबुज अनमोल, जूनियर वर्ग में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का छात्र शशांक कुमार पांडेय, आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय का सुजल कुमार एवं संत जेवियर्स हाई स्कूल का छात्र कार्तिक कुमार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें