दाउदनगर.
अनुमंडल स्तर पर बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. बिहार के गौरव को याद किया गया. शुरुआत प्रभातफेरी से हुई. प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो पूरे शहर का भ्रमण किया. प्रभातफेरी को एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मौके पर बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीइओ विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, प्रखंड सह अंचल के कर्मी, शिक्षक एवं अन्य शामिल थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गयी. उद्घाटन एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ,बीईओ व हसपुरा बीइओ अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. विभिन्न विद्यालयों के लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया.रंगोली, नृत्य, गायन, पेंटिंग, वाद-विवाद क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विभिन्न रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया. नृत्य और गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया. उन्नत बिहार, विकसित बिहार पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. आयोजन में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य व लोगों भाग लिया. बताया गया कि रविवार को कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे.ये प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
मेहंदी प्रतियोगिता में रूपम, बिधाता, आरती, रंगोली में मुस्कान, सिमरन, सरस्वती, पेंटिंग में ब्यूटी, तनु, प्रिया, वाद-विवाद में हर्षित, नाहिद, अंजुम, क्रिस, क्विज में श्रेयांश शेखर, अश्वनी राज, सोनम, एकल गायन में श्रुति सरगम, शारदा पटेल, प्रियंका कुमारी, समूह गायन में प्रीति कुमारी, शारदा पटेल, सिया एवं अंशु की टीम, एकल गायन में नम्रता, कंचन ,माही, समुह नृत्य में अंशु की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल नृत्य, समूह नृत्य, लघु नाटक की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम का संचालन कपिलेश्वर विद्यार्थी ने किया.निर्णायक मण्डली में रामबिलास सिंह इंटर विद्यालय संसा के चंद्रभूषण कुमार, आरके नारायण इंटर स्कूल शमशेर नगर के वेंकटेश पांडेय शामिल रहे. आलोक टंडन, सत्यम पांडेय समेत कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

