25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य को मिला हेडमास्टर कैटेगरी का फर्स्ट प्राइज

Aurangabad News :विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल, उन्होंने आयुष्मान भारत योजनांतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम को अपने विद्यालय में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कराया

Audio Book

ऑडियो सुनें

औरंगाबाद नगर.

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बेस्ट हेडमास्टर का पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजनांतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम को अपने विद्यालय में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कराया. वैसे जिला समाहरणालय के योजना भवन में आयोजित समारोह के दौरान सिविल सर्जन, डीपीएम व डीपीओ समग्र शिक्षा ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किया. गौरतलब है कि पूरे जिले के स्कूलों में विद्यालय स्वास्थ्य व आरोग्य कार्यक्रम संचालित है जिसके अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों को अच्छे स्वास्थ एवं स्वच्छता के प्रति सचेत करना है. किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जागरुक करना है. मेंटल हेल्थ के भी इशूज को एड्रेस करना है. जिला स्वास्थ समिति ने जिले के सभी विद्यालयों की स्क्रीनिंग के उपरांत तीन विद्यालयों पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय केताकी देव एवं उच्च विद्यालय चंदा ओबरा को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा. परिणामों के मानकों पर बेस्ट परफॉर्मर के रूप में अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह को को हेडमास्टर कैटेगरी का फर्स्ट प्राइज दिया गया. विद्यालय की दो शिक्षिकाओं आभा कुमारी व नैयर शाहीन को बेस्ट स्वास्थ्य दूत का खिताब दिया गया. दो छात्रों क्रमशः पार्थ कुमार एवं मानवी को बेस्ट स्वास्थ्य संदेशवाहक के रूप में सम्मानित किया गया. इधर उदय ने कहा कि बेस्ट हेडमास्टर का खिताब पूरे स्कूल की टीम वर्क के कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel