17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: काफी पिछड़ा है प्रजापति समाज

Aurangabad News: शाहपुर मुहल्ले के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तत्वावधान में नौवां अधिवेशन सह प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के शाहपुर मुहल्ले के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तत्वावधान में नौवां अधिवेशन सह प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया गया. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष ललन प्रसाद प्रजापति, जिला सचिव गया प्रजापति एवं जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पिंटू प्रजापति ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रजापति समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है. आने वाले चुनाव में यदि किसी भी राजनीति पार्टी ने प्रजापति समाज को अनदेखा किया तो नुकसान का सामना करना पड़ेगा. आज प्रजापति समाज का राजनीतिक भागीदारी नगण्य है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी मई माह में पटना के मिलर हाई स्कूल में प्रजापति हुंकार रैली किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से समाज के लोग जुटेंगे और राजनीतिक हिस्सेदारी की बात करेंगे. प्रजापति समाज को हमेशा ही राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि बिना राजनीति के समाज ना शिक्षा के क्षेत्र में और न ही विकास के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता हैं. यदि हमारी भागीदारी राजनीति में होगी तो हमारे समाज के लिए संविधान में जगह भी बनेगी. कार्यक्रम में सेवानिवृत कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार, विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार उर्फ प्रजापति, पिंटू गुरुजी, जिला युवा मंच के अध्यक्ष अमरेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामावतार प्रजापति, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार, शिव प्रजापति, जिला सचिव सासाराम मनोरंजन प्रजापति, रामजी प्रजापति, रंजीत प्रजापति, शिक्षक राम निवास प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, सूर्यदेव प्रजापति, रोहतास जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पंडित, तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, चुनाव प्रभारी अशोक पंडित, शिव कुमार प्रजापति, शंकर पंडित, किशुन प्रजापति, देव नारायण प्रजापति आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel