17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: अवैध बालू ढुलाई की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, दारोगा चोटिल, दो गिरफ्तार

Aurangabad News: ओबरा के बिछहा गांव में ट्रैक्टर को जब्त कर लाने के दौरान हुई घटना, छापेमारी में जुटी पुलिस

ओबरा. खुदवां थाना क्षेत्र के बिछहा गांव में अवैध रूप से बालू ढुलाई की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ पहले नोंकझोंक की गयी और फिर हमला कर दिया गया. इस घटना में एक दारोगा अजीत कुमार सिंह चोटिल हो गये, जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में बिछहां गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र राजेश यादव और ब्रजेश यादव शामिल हैं. पुलिस के कार्य में बाधा डालने तथा पुलिस पर हमला का आरोप लगाते हुए दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बिछहा गांव में अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है. त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गयी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर को थाना लाने का प्रयास किया, तो कुछ लोग आक्रोशित हो उठे और विरोध करने लगे. उन लोगों ने पहले पुलिस के साथ नोकझोंक की और ट्रैक्टर को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास करते हुए हमला कर दिया. पुलिस व कुछ आमलोगों के बीच झड़प की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करते हुए मौके से ट्रैक्टर जब्त किया और साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, एसपी अंबरीष राहुल के निर्देश पर फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी, हसपुरा के साथ कई अन्य थाने की पुलिस को खनन पदाधिकारी के साथ बिछहां गांव में भेजा गया, जहां डंप किये गये बालू को लेकर छापेमारी की गयी. पुलिस पर हुए हमले के बाद कई थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ गांव में छापेमारी की गयी. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सूचना पर अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस उक्त गांव गयी थी. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर को नहीं लाने दिया गया. इसी बीच पुलिस पर हमला कर दिया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. कांड संख्या 26/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel