12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : नवीनगर में मजदूरी कर घर लौट रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या

Aurangabad News: हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बधार में फेंका

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव स्थित बधार में अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से एक 37 वर्षीय युवक की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बधार में फेंक दिया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र नरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र झारखंड के हरिहरगंज स्थित एक फ्लावर मिल में काम करता था. शुक्रवार की रात वह ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित बधार में अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया. उसी रास्ते गुजर रहे जब कुछ ग्रामीणों की नजर नरेंद्र पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. अपराधियों ने हथियार से उसके सिर और चेहरे पर हमला किया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर टंडवा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. अंतत: औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि, युवक की हत्या के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने की बात पुलिस को बतायी है. युवक की हत्या के बाद इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक नरेंद्र स्वाभाविक और मिलनसार युवक था. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नरेंद्र घरेलू स्थिति के कारण शादी नहीं किया था. उसके घर में भाई-भाभी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन सभी के परवरिश की जिम्मेदारी भी उसी के ऊपर ही थी. नरेंद्र का भाई दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. ग्रामीणों के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को सदर अस्पताल ले जाने वाला भी कोई परिजन नहीं था. मनोहरी गांव के ग्रामीण ही मृतक के परिवार हैं और ग्रामीणों द्वारा ही अंतिम संस्कार कराये जाने की बात बतायी गयी. वैसे घटना के बाद से पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या किये जाने की जानकारी मिली है. मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआइटी का गठन भी किया गया है. वैसे अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, जानकारी मिली कि शुक्रवार की शाम डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम व डीआईओ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel