औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन (सीएस) डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेमिनार का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन ने जिले की चार पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित होने पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर आनेवाले वर्ष में जिले को टीबी मुक्त करने का प्रयास करें. सदर प्रखंड की परसडीह, देव प्रखंड की हसौली, नवीनगर की जयहिंद तेंदुआ और ओबरा प्रखंड की ओबरा पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत की घोषणा केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग नयी दिल्ली द्वारा की गयी है. समारोह में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने यक्ष्मा रोग के लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. डीपीएस अजीत कुमार शर्मा द्वारा इस पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी कि टीबी मुक्त पंचायत कैसे किया जाये. इस समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, सभी प्रखंडों से आये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सदर अस्पताल के कर्मी एवं यक्ष्मा विभाग के कर्मियों ने भाग लिया. सेमिनार के अंत में जिले को टीबी मुक्त करने के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है