ओबरा .
ओबरा थाना क्षेत्र के गिरा गांव में लक्की ईट भट्ठा के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को एक पीपल के पेड़ से 45 वर्षीय अधेड़ का फंदे से झूलता शव बरामद किया है. मृतक की पहचान उतर प्रदेश के कानपुर नगर के भैरामपुर निवासी राजाराम पाल के पुत्र संजय पाल के रूप की गयी है. भट्ठा पर काम करने वाले कुछ मजदूरों ने गुरुवार की रात पेड़ से फंदे के सहारे लटकता शव देखा. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. अफरा-तफरी के बीच पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, अंकित कुमार पहुंचे और घटना की छानबीन की. मजदूरों के माध्यम से शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. संजय पाल गुरुवार की सुबह ही अपने एक मित्र के साथ ईंट भट्ठा पर कोयला मिस्त्री के रूप में काम करने के लिए आया था. रात में सभी मजदूर खाना खाकर सोने चले गये. रात करीब दो बजे जब कुछ मजदूर उठे तो देखा कि संजय का शव पेड़ से लटक रहा है. घटना से संदेह की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. भट्ठा मालिक द्वारा बताया गया है कि युवक कोयला डालने के लिए काम के लिए आया था. पहले में भी वह यहां काम करता था. किन वजहों से उसने आत्महत्या की यह उन्हें भी पता नहीं. इधर, चर्चा है कि जिस पेड़ की टहनी में शव लटका था वह काफी पतला है. पैर भी जमीन से ऊपर था और किसी तरह का कोई भी सपोर्ट नहीं था. शव मुट्ठी बांधे हुए था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे कारण क्या है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

