14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : 13.85 करोड़ से होगा मटपा जमींदारी बांध का निर्माण

Aurangabad News: चिर प्रतिक्षित मांग पूरी होने पर शुरू हुआ हर्ष जताने का सिलसिला

अंबा.

कुटुंबा प्रखंड के मटपा जमींदारी बांध के निर्माण की आस जग गयी है. लघु जल संसाधन विभाग द्वारा उक्त चेक डैम के निर्माण कराने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभाग द्वारा मटपा व पथरा चेक डैम के निर्माण के लिए 13 करोड़ 85 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. विभाग द्वारा स्वीकृति से संबंधित सूची उपलब्ध कराते हुए कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि विधायक द्वारा मटपा जमींदारी बांध के निर्माण को लेकर अपने दोनों कार्यकाल में लगातार प्रयास किया गया है. इसके लिए कई बार सदन में आवाज उठायी गयी तो कई बार उन्होंने मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया. विधायक के लगातार प्रयास से विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. जल्द ही जमींदारी बांध का कार्य कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त देव व कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत ढिबरा चेक डैम, डुमरी चेक डैम, रसियप पइन व चेक डैम तथा तुरता चेक डैम के निर्माण को लेकर विभाग द्वारा 13 करोड़ 27 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है. उक्त सभी जगह पर डैम के निर्माण होने से हजारों एकड़ भूमि में सिंचाई की सुविधा होगी. निर्माण की स्वीकृति मिलने से किसानों एवं विधायक समर्थकों ने हर्ष जताया है. हर्ष जताने वालों में कुटुंबा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, देव प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय मेहता, सविता देवी, रामाकांत पांडेय, अकबर अली, उदल मेहता, वीरेंद्र मेहता, जगन यादव, चिंता देवी, जनार्दन राम, चुनमुन सिंह, ओम सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र राम, कपिल देव यादव, सोनू यादव, बिट्टू कुशवाहा, मीकू सिंह, संतोष सिंह, संजय चौधरी, धर्मेंद्र पाल, जनेश्वर यादव, अविनाश राम आदि शामिल है. मटपा का जमींदारी बांध कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत हनेया एवं लादी बादी के समीप है. जहां बतरे में नदी में बांध बनाकर पइन के माध्यम से सिंचाई के लिए खेतों तक पानी लाया जाता है.

मटपा व संडा पंचायत के एक दर्जन गांव में बेहतर होगी सिंचाई की सुविधा

मटपा जमींदारी बांध के निर्माण होने से आसपास के कई गांव के किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगा. मुखिया सरूण पासवान ने बताया कि उक्त के निर्माण एवं पईन के जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने से मटपा के अलावा सरईबार, साडा साड़ी, कंठी बिगहा, सिमरी बाला, बहेरा विराज बिगहा, बंधुआ, जमुआ आदि गांव के 1000 एकड़ से अधिक खेतों में सिंचाई करने में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel