रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के पचार गांव में ससुराल वालों ने दामाद के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसकी पहचान किशोरी पासवान के रूप में हुई है. किशोरी पासवान ने बताया कि उसके ससुर रामस्वरूप पासवान, साला देव पासवान एवं साढ़ू चंदन पासवान ने 10 अज्ञात लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. किशोरी ने बताया कि वह अपने साढू के गांव रतवा गया था. इसी बीच उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गयी तो वह पत्नी और बच्चे को लेकर अपने घर लौट आया. इसी बीच उक्त तीनों लोग 10 अज्ञात लोगों को लेकर आये और हमला कर दिया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है