औरंगाबाद शहर. जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शहर से सटे बिजौली स्थित कॉलेज के प्राचार्य सुबोध कुमार ऊर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सुबोध कुमार ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है. यह त्योहार समाज में खुशहाली और एकता का संदेश देता है. उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इस पर्व को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं और समाज में सद्भावना का वातावरण बनाए रखें. इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें नकारात्मकता को भूलकर एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा देता है. समारोह में सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई और रंगों से सराबोर होकर होली के इस पर्व का आनंद उठाया. इस आयोजन से कॉलेज के सभी कर्मचारियों में उत्साह और भाईचारे की भावना देखने को मिली. मौके पर कॉलेज के अजय कुमार, सनद कुमार, नवलेश कुमार, रंजन कुमार, अवनीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है