दाउदनगर.
ठाकुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बीआरसी के लेखापाल अमरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि डीइओ, डीपीओ एवं अपर मुख्य सचिव को भी ईमेल के माध्यम से भेजी गई है. प्रधानाध्यापक ने आवेदन में बीआरसी के लेखापाल द्वारा बीईओ एवं डीइओ का हवाला देकर सीआरसी के पैसे का कथित तौर पर कमीशन लेकर वेंडर द्वारा सामान आपूर्ति करने और अभी तक सीआरसी का यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं देने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत एवं नगर पर्षद दाउदनगर के लिए एक इंटर स्कूल के प्रधानाध्यापक को संचालक एवं एक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को समन्वयक बनाया गया है और सीआरसी के नाम पर खाता खोला गया है. इसका संचालन संचालक एवं समन्वयक के संयुक्त हस्ताक्षर से किए जाने का प्रावधान है. अप्रैल 2024 में सीआरसी में 44 हजार रुपये आये थे, जिसमें आनन-फानन में सामान आपूर्ति कर जबरन हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पुनः जनवरी 2025 में एक लाख 53 हजार रुपये प्रत्येक संकुल के खाते में रख-रखाव एवं सीआरसी संचालन के लिए आया है. इसके बारे में समन्वयक को कोई सूचना नहीं दी गयी. आवेदन में प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दाउदनगर प्रखंड संसाधन लेखापाल अमरेश कुमार द्वारा बीईओ व डीईओ के डर का दबाव बनाकर वेंडर से कथित तौर पर कमीशन लेकर सामान आपूर्ति कर दिया गया और पीपीए निर्गत कर हस्ताक्षर करने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि सीआरसी का यूजर आईडी एवं पासवर्ड लेखापाल श्री कुमार अपने पास ही रखे हुए हैं और स्वेच्छानुसार सामान की आपूर्ति की जा रही है. नगर पर्षद के अंतर्गत अशोक इंटर स्कूल के को सीआरसी एवं उसके प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद को संचालक तथा ठाकुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद गुप्ता समन्वयक नामित हैं. फरवरी के तीसरे सप्ताह में लेखापाल द्वारा पीपीए निर्गत कर हस्ताक्षर के लिए दिया गया, जिस पर संचालक जयशंकर प्रसाद का हस्ताक्षर किया हुआ है. श्री गुप्ता ने आवेदन में कहा है कि लेखापाल के द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो वेतन बंद कर कार्रवाई कर दी जायेगी. श्री गुप्ता ने डीएम से मार्गदर्शन देते हुए उक्त लेखापाल के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.आरोपों को बताया गलत व निराधार
इस संबंध में पूछे जाने पर बीआरसी के लेखापाल अमरेश कुमार ने दूरभाष पर श्री गुप्ता के आरोपों को गलत व निराधार बताया. उन्होंने कहा कि लेखापाल का काम समान आपूर्ति कराना नहीं है. उनका आरोप पूरी तरह गलत और निराधार है. यदि उनके पास कोई साक्ष्य है तो उसे प्रस्तुत करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

