दाउदनगर.
शहीद भगत सिंह स्मारक प्रबंध समिति द्वारा एकौनी में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. शहीद भगत सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि कर नमन किया गया. सभा का आयोजन भी किया गया. इसकी अध्यक्षता परशुराम सिंह ने की व संचालन रविंद्र कुमार ने किया. काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि जाति, धर्म, भाषा के आधार पर देश को बांटने नहीं देंगे. उस समय के इतिहास को लेकर आज बदला लेने की भावना देश को बर्बाद कर रही है. जिन तीन कृषि कानून को लेकर किसानों ने 13 महीने तक आंदोलन किया, उनके दूसरे आवरण में लेकर भाजपा आने वाली है. सरकार संविधान में बदलाव कर पिछड़े और दलितों के अधिकार को छिनना चाहती है. शहीद भगत सिंह के सपने को साकार करने का संकल्प लेना है. समाज में प्रेम और एकता की भावना को बनाये रखना है. वहीं, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते है तो दिग्भ्रमित करने वालों, पाखंड करने वालों और अंधविश्वास फैलाने वालों से सावधान रहें. 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी गयी. तब जाकर इतना सुंदर बिहार मिला है. लालू प्रसाद यादव ने गरीबों और वंचितों की लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजाद भारत सुपुर्द किया, लेकिन अफसोस तब होता है जब स्वतंत्र भारत में भी हम पूरी तरह स्वतंत्र नहीं हो पाये.दी जाये 10 डिसमिल जमीन
ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि प्रत्येक भूमिहीन किसान को एक एकड़ भूमि दी जाये और मजदूरी करने वालों को अपना घर बनाने के लिए दस डिसमिल जमीन दी जाए. डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि हम देश में मनु स्मृति लागू नहीं होनें देंगे. डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, नवीनगर विधायक डब्लू सिंह, काराकाट विधायक अरुण सिंह,अरवल विधायक महानंद सिंह,गोह विधायक भीम सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा,भाकपा माले जिला सचिव मुनारिक राम, जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव आयोजन समिति से जुड़े नरेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य के अलावे अनिल टाइगर, कुंडल वर्मा,चंद्रमा पासवान,बिरजू चौधरी,जनार्दन प्रसाद सिंह, मुन्ना अजीज, कयूम अंसारी,पिंटू कुमार, बसंती देवी,अलकारी देवी,पूनम देवी आदि उपस्थित थे.
डीएम ने किया माल्यार्पण
इससे पहले डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भी शहीद भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया.मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, बीडीओ मो जफर इमाम, जिला पार्षद अमरेंद्र उर्फ अरविंद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

