ओबरा. थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में मंगलवार की रात पूर्व प्रखंड प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य अनुज राम के साथ मारपीट हुई. वैसे मामला आपसी विवाद से संबंधित है. जख्मी अवस्था में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार की रात किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. पूर्व प्रमुख को एक पक्ष द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घायल प्रमुख ने बताया कि राजनीतिक के तहत 10 व 11 की संख्या में गांव के लोगों द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया. इधर, दूसरे पक्ष से बुधवार की सुबह एक दर्जन लोग थाना पहुंचे.उनमें महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं ने बताया कि गांव के विनोद पासवान के बेटी की शादी थी. मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान पूर्व प्रमुख द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिसमें मामला बढ़ गया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घायल का इलाज कराया गया है. दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है