कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान की हत्या मामले में रंजीत की मां विमला कुंवर के आवेदन के आलोक में कुटुंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने आवेदन में गांव के ही विनय कुमार सिंह, सिंटू कुमार सिंह व चीकू कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसके साथ ही दो अज्ञात लोगों को भी घटना में शामिल होने का जिक्र आवेदन में किया है. उन्होंने बताया कि रंजीत अपनी बाइक से औरंगाबाद एमआरएम अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहा था. इलाज करने के लिए वह भी अपने बेटे के बाइक पर बैठ कर जा रही थी. इस क्रम में रास्ते में कंठी बिगहा मोड़ के समीप पहले से ही घात लगाये लोगों ने बाइक को रुकवा कर गाली गलौज किया. रंजीत ने जब इसका विरोध किया तो विनय सिंह द्वारा रंजीत को गोली मार दी गयी. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित बाइक से भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 50/25 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार है. जल्द ही मामले अभियुक्तियों की गिरफ्तारी की जायेगी. विदित है कि बुधवार की सुबह अपराधियों ने रंजीत को गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आसपास के इलाके में काफी तनाव बना है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है