औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के बायपास स्थित रामाबांध बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित इ-रिक्शा की लापरवाही से बाइक सवार 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला निवासी सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है. वही इस घटना में मृतक सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रभात कुमार एवं प्रभात का दोस्त विकास कुमार गुप्ता घायल हो गये. घटना गुरुवार की शाम की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि प्रभात अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता को मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव के एक होमियोपैथी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए लेकर गया था. प्रभात के पिता को शुगर से संबंधित बीमारी थी और उनका इलाज खिरियावां के ही एक होमियोपैथी क्लिनिक से चल रहा था. इलाज कराने के बाद वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. बाइक विकास चल रहा था. जैसे ही औरंगाबाद शहर के बायपास स्थित रामाबांध बस स्टैंड के समीप पहुंचा तभी सामने से एक ई-रिक्शा तेज गति में आया और अचानक टर्निंग लेने लगा. इसी दौरान ई-रिक्शा पलट गया, जिससे बाइक टकरा गया. इस घटना में सत्यनारायण प्रसाद सहित तीनों लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके का फायदा उठाकर चालक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल प्रभात और विकास का इलाज किया गया. घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक वृद्ध की जान गयी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

