18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : ऐतिहासिक होगा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव : प्रमुख

Aurangabad News : 30 मार्च तक चलाया जायेगा सदस्यता अभियान, 13 अप्रैल को होगा चुनाव

कुटुंबा.

अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय महासभा का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होगा. इसकी तैयारी जोरो पर है. सोमवार को प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कर चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी पर चर्चा की गयी. इस दौरान केंद्रीय मुख्य चुनाव प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, महासभा के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी शिवपूजन सिंह व बिहार चुनाव प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद उपस्थित हुए. प्रमुख ने कहा कि 13 अप्रैल को औरंगाबाद में महासभा का निष्पक्ष चुनाव संपन्न होगा. इसके पहले 30 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रो में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में बिहार के अलावे अन्य प्रदेश के तकरीबन 10 हजार लोगों का भाग लेने की संभावना है. इसके लिए पूरे भारत के अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी समाज के लोगो से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. कार्यक्रम के संचालन कर रहे शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस चुनाव के प्रचार -प्रसार के लिए सभी जगह पर रथ घुमाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जगह-जगह पर होडिंग लगाने, पंपलेट लगाने तथा सभा के माध्यम से प्रचार करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय मुख्य चुनाव प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू कर दी गई है, जो दो अप्रैल तक जारी रहेगा. मौजूद नेताओं ने बताया कि चुनाव के माध्यम से महासभा का विस्तार ग्राम सभा तक करके संगठन को सशक्त किया जायेगा. कहा कि अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा 100 साल से अधिक पुरानी सामाजिक संगठन है, जो 1906 के रजिस्टर्ड संस्था हैं. इसकी अपनी पहचान है. मौके पर जगरनाथ सिंह चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, इंद्रदेव चंद्रवंशी,शशि चंद्रभूषण चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, टेंगरा पैक्स अध्यक्ष रणजीत चंद्रवंशी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel