मदनपुर.
डीएम श्रीकांत शास्त्री शनिवार को मदनपुर पहुंचकर प्रखंड कार्यालय, अंचल व सीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर प्रखंड कार्यालय कक्ष, आरटीपीएस समेत अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य को सही तरीके से करने का निर्देश दिया. सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. कार्यालय में सभी कागजात को सही तरीके से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. उसके बाद वे अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां पर सीओ की अनुपस्थिति देखकर अन्य कर्मियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अंचलाधिकारी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में गये हुए हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचे. सीएचसी में इमरजेंसी वार्ड, दवा स्टोर रूम, डायगनोस्टिक सेंटर, महिला वार्ड सहित अन्य कार्यालय पहुंचे. उन्होंने हीट वेब से बचने को लेकर पुरुष वार्ड में एक अतिरिक्त एसी लगाने का निर्देश दिया. साथ ही ओपीडी के सभी खिड़कियों एवं दरवाजे पर पर्दा लगाने का भी निर्देश दिया. बढ़ते गर्मी को देखते हुए हीट वेब से बचने को लेकर दो कूलर लगाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. हालांकि, निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन रूम,महिला वार्ड एवं अन्य कमरे में गंदगी देखकर भड़क उठे. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को सख्त हिदायत देते हुए सभी वार्ड को साफ सफाई करवाने एवं सभी कागजात एवं समान को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए हीट वेब या अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर सभी प्रकार के दवा का भंडारण करें, ताकि पीड़ित व्यक्ति का इलाज त्वरित किया जा सके. इस दौरान बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ अकबर हुसैन, पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

