औरंगाबाद/नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड के नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के ससना गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एघारा गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि विनोद सिंह एनटीपीसी और एनपीजीसी में ठेकेदार का काम करते थे. वैसे वह वर्तमान में औरंगाबाद शहर स्थित अपने मकान में रहते थे. बुधवार की शाम एनटीपीसी से बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान ससना गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन रौंदती हुई निकल गयी. इस घटना में घटनास्थल पर ही विनोद सिंह की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

