औरंगाबाद/देव. नहाय-खाय के साथ आज मंगलवार से चैती छठ महापर्व शुरू होगा. लोग भगवान सूर्य की उपासना करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे. दो अप्रैल को व्रति विधिवत खरना की विधि करेंगे. इसके बाद तीन अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे. फिर चार अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा. लोगों ने छठ महापर्व को लेकर पूजन व आवश्यक सामाग्री की खरीदारी की. इस कारण बाजार में चहल-पहल बढ़ी रही. छठ को लेकर शहर से लेकर गांव तक घाट छठ गीत से गुलजार रहेंगे. इधर, ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव में एक से चार अप्रैल तक होने वाले चार दिवसीय राजकीय चैती छठ मेले की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. लगातार प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं और कमियों को दूर कर रहे हैं. अधिकारियों ने मेले का किया निरीक्षण अधिकारियों ने सभी आवासन स्थल व देव के सभी महत्वपूर्ण मार्गों का निरीक्षण किया. एडीएम ललित भूषण रंजन, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ मदनपुर अमित कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने देव मेला परिसर में चिह्नित अवासान स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान के पश्चिम ओर, हाजी नगर के पूर्व एवं मस्जिद रोड के उत्तर, थाने के पास मेला क्षेत्र में, सूर्यकुंड के पूर्व, संत विजय दास धर्मशाला बहुआरा मोड़ का निरीक्षण किया. उक्त सभी अवासन स्थलों में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के ठहराव के साथ-साथ पेयजल की उपलब्धता, प्रकाश, दोनों तालाब परिसर एवं अवासन अस्थलों में 24 घंटे सफाई कार्य करने का निर्देश दिया गया है. सूर्य मंदिर के गर्भगृह, सूर्य कुंड परिसर व अर्घ स्थलों व मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किया गया है. वहीं, मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर की भी व्यवस्था करने को कहा गया है. अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर भी प्लान के तहत कार्य करने की बात कही. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल देव नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ विकास रंजन, एमओ सिटू सिंह, सहायक विद्युत अभियंता शिवरतन लाल, पीएचइडी सहायक अभियंता एन वर्मा, देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, एसआइ राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि विश्वप्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में चार दिवसीय राजकीय छठ मेले का शुभारंभ आज एक अप्रैल से होगा. यहां बिहार सहित अन्य प्रदेश के लोग भी छठ पर्व मनाने आयेंगे. देव सूर्य मंदिर की अपनी पौराणिक मान्यताएं हैं. इसे राजकीय मेले का भी दर्जा प्राप्त है. जिला प्रशासन ने सभी मुकम्मल तैयारी की है. वहीं, इस मेले में खेलकूद से लेकर तरह-तरह के कई मनोरंजन की दुकानें भी खोल दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है