समय पर पहुंचा दमकल, कई दुकानें आग की चपेट में आने से बचीं
औरंगाबाद कार्यालय. जिला परिषद के समीप मार्केट में स्थित शिफा लाइट इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में अचानक आग लग गयी. दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वैसे लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान दुकान मालिक को हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, रात में दुकान में आग लगी. इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर आग पर पड़ी. लोगों घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दिया. कुछ ही क्षण बाद दमकल की टीम पहुंची और उक्त मार्केट में रहे तमाम दुकानदारों को सूचना दिलायी. देखते-देखते सभी दुकानदार पहुंच गये और अपने-अपने दुकानों को बचाने की जदोजहद में लग गये. लगभग हर दुकान के मालिक व संबंधित परिजनों ने सामान को बाहर निकलवाया. अंतत: दमकल की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की आग बुझायी. कहा जा रहा है कि समय पर अगर दमकल की टीम नहीं पहुंचती और दुकानदार तत्परता नहीं दिखाते, तो कई दुकानें आग की चपेट में आ जाती. इसके बाद नुकसान का आकलन करना मुश्किल हो जाता. इधर, पीड़ित दुकानदार व न्यू एरिया पोस्टमार्टम हाउस निवासी अरमान हुसैन ने बताया कि उसे 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. एक-एक पैसा जोड़कर दुकान खड़ी की थी. परिवार का अच्छे से भरण पोषण हो रहा था, लेकिन अब वह बर्बाद हो गया. दुकान मालिक ने घटना पर संदेह भी जताया है. मामला जो हो आग शॉर्ट-सर्किट से लगी या असामाजिक तत्वों ने लगायी, यह जांच का विषय है. नगर थाना की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है