रफीगंज.
पौथू थाना क्षेत्र के बराही बाजार में चोरी की हो रही लगातार घटना से परेशान व्यवसायियों ने पुलिस पिकेट की मांग उठायी है. एक बैठक कर व्यवसायियों ने घटना पर चिंता जाहिर की और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. आठ मार्च को बराही बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना हुई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर सड़क जाम किया. प्रशासन द्वारा पुलिस पिकेट स्थापित किये जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए थे. ग्रामीण रवि चंद्रवंशी, शिव कुमार सोनी, श्रीराम सोनी, सुरेश विश्वकर्मा, गबर सोनी, शंकर सुमन, राज कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, चितरंजन सोनी, धिरज सोनी ने कहा कि बराही बाजार मे चार दिसंबर 22 को पूजा ज्वेलर्स, 21 फरवरी 23 को श्रीराम ज्वेलर्स, पेट्रोल पम्प मे दो बार चोरी, संजय सिंह किराना दूकान में चोरी, आठ मार्च को ऊं शांति ज्वेलर्स मे चोरी की घटना हुई. यहां के व्यवसायी काफी भयभीत एवं दशहत में है. साथ ही बाजार में मध्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एसबीआई की शाखा है. भयभीत ग्रामीणो ने पौथू थानाध्यक्ष के पास पुलिस पिकेट स्थापित करने के लिए आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

