कुटुंबा.
मनुष्य के सुखमय जीवन जीने के लिए तन और मन से स्वस्थ होना चाहिए. स्वस्थ शरीर में स्वच्छ बुद्धि की उपज होती है. ये बातें रेफरल अस्पताल कुटुंबा के दंत चिकित्सक डॉ सूचित कुमार पांडेय ने कही. वे शुक्रवार को विश्व मुख दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में जागरुकता अभियान चला रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई उत्तम धन नही हैं. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में 165 मरीज देखें और उन्हें मुंह से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बीमारियों से हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. दांत को संक्रमण से बचने के लिए दो बार ब्रश करने, जीभ और मसूड़ों की सफाई करने, पौष्टिक भोजन करने आदि का सुझाव दिया.चिकित्सक ने कहा गुटखा खाने व धूम्रपान करने से घातक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि सुबह उठने के बाद एवं रात में सोने से पहले ब्रश जरूर करना चाहिए. मीठे एवं चिपचिपे खाद्य पदार्थ और जंक फूड खाने से परहेज करने की बात कही. खाना खाने के बाद पानी से कुल्ला कर मुंह को ठीक से सफाई करें. इसके साथ हीं हर छह महीने के बाद दांतों की जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान लगातार 20 अप्रैल तक चलेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा इसका आयोजन कराया जा रहा है. चिकित्सको ने कहा रेफरल अस्पताल कुटुंबा में मरीजों को स्वास्थ्य जांच कर जरूरत की दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है. मौके पर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के साथ आसपास गांव के दर्जनों मरीज मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

