10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : ट्रक के धक्के से बाइक सवार जख्मी

Aurangabad News :परिजनों ने औरंगाबाद-डालटेनगंज मार्ग पर डेढ़ घंटे तक बाधित रखा आवागमन

अंबा.

औरंगाबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ यानी एनएच 139 पर एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के धनुबिगहा गांव के समीप की है. दुर्घटना में जख्मी हुआ युवक सत्या यादव (20 वर्ष) बारुण थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र है, जो घेउरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहता था. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे अंबा से ट्यूशन पढ़ा कर रिश्तेदार के घर लौट रहा था. इसी क्रम में अंबा से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया. घटना के बाद वहां मौजूद लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 139 पथ को पूरी तरह जाम कर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन घटना का जिम्मेदार धनु बिगहा स्थित पॉल्यूशन केंद्र संचालकों को बता रहे थे. परिजनों का कहना था कि पॉल्यूशन केंद्र संचालक जबरन ट्रक रूकवा रहे थे. भागने के क्रम में ट्रक चालक पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना मिलते ही रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से जाम हटवाने का प्रयास किया, परन्तु आक्रोशित लोग उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे. घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाये जाने तथा पॉल्यूशन केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस क्रम में तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रहा. आवागमन बाधित रहने से एनएच 139 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अंबा एवं रिसियप अब दोनों और तकरीबन तीन से चार किलोमीटर तक सड़क पर जाम का नजारा दिखा. हालांकि, औरंगाबाद से अंबा एवं नवीनगर की ओर जाने वाले लोग वैकल्पिक रास्ता सिमरा मोड़ से ग्रामीण पथ से होकर आवागमन कर रहे थे. पॉल्यूशन केंद्र संचालक पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और तकरीबन डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया.

पॉल्यूशन केंद्र संचालक डंडा दिखाकर जबरन रूकवाता है वाहन

आक्रोशित परिजन पॉल्यूशन केंद्र संचालक पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि अक्सर उक्त स्थल पर जबरन गाड़ी को रुकवाया जाता है, तथा चालकों के साथ मारपीट की जाती है. पॉल्यूशन केंद्र संचालक डंडा लेकर सड़क पर खड़े रहते हैं तथा बाहर से आने वाले ट्रकों को जबरन रुकवा कर वसूली करते है. जबकि, नियम है कि वाहन चालक स्वेच्छा से पॉल्यूशन केंद्र पर जाकर अपने वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. पॉल्यूशन केंद्र संचालक की मनमानी से उक्त जगह पर अक्सर दुर्घटना होती है. इसके लिए कई बार डीटीओ तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पॉल्यूशन केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल घायल युवक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel