औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिपरा गांव स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में 12 मई को आयोजित होने वाली अष्टभुजी महोत्सव के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक हुई. आयोजित होने वाले महोत्सव के लिए तैयारी की समीक्षा की गयी. समीक्षोपरांत सभी कार्यक्रम संतोषजनक पाये गये. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किया. तैयारी से संबंधित प्रतिवेदन सचिव राजा दिलीप सिंह ने पेश की. महोत्सव के दिन सुबह अष्टभुजी माता की विशेष पूजा की जायेगी. विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम आयोजित होगा. अपराह्न में महोत्सव का उद्घाटन किया जायेगा. जिले के विभिन्न महोत्सव के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. अष्टभुजी मां की महिमा व गरिमा पर चर्चा होगी. ज्ञात हो कि विंध्यवासिनी माता की प्रतिकृति के रूप में यहां अष्टभुजी मंदिर स्थापित है जो सैकड़ो गांव के कुलदेवी के रूप में पूजी जाती हैं. मौके पर आदित्य श्रीवास्तव, अजीत मिश्रा, संयोजक सुरेश विद्यार्थी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है