औरंगाबाद ग्रामीण़
बुधवार को शहर के कचहरी रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. एक दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. नगर प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई में अफरा-तफरी की स्थिति रही. जेसीबी के माध्यम से अवैध रूप से इधर-उधर लगे गुमटियों को हटा दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्थल पर अतिक्रमण हटाने के लिए 19 फरवरी 2024 को न्यायालय प्रबंधक सह प्रभारी प्रशासन व्यवस्था द्वारा आदेश जारी किया गया था. न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में नगर पर्षद की टीम द्वारा इस दिशा में सभी 16 दुकानदारों को नोटिस भेजा गया था. हालांकि, तय तिथि तक जब स्थल को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो बुधवार को पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर नगर पर्षद की टीम पहुंची और दुकानों को हटाया. नगर परिषद द्वारा की गयी कार्रवाई पर दुकानदारों ने आपत्ति भी जतायी. पिछले 25 से 30 वर्ष से यहां सभी दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे है. उनके आजीविका पर हमला किया गया है. आखिर दुकानदार जाये, तो कहा. ऐसी स्थिति में उनके बाल-बच्चों का क्या होगा जो इसी पर आधारित है. दुकानदारों ने बताया कि यह सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण के गिरफ्त में है, मगर एक साजिश के तहत कुछ ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि सभी दुकानदार अवैध तरीके से अधिवक्ता संघ के भवन को कब्जे में ले रखा है. अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. अतिक्रमण हटने के बाद यहां पार्क और पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

